x

कॉफी के शौकीन आज मना रहे हैं 'इंटरनेशनल कॉफी डे'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Askideas.com

आपको कॉफी के शौकीन काफी लोग मिल जाएंगे जो अपनी सुबह की शुरुआत कॉफी से ही करते हैं, क्योंकि ये तुरंत बॉडी को एनर्जी देती है। दुनिया में 1 अक्टूबर को इंटरनेशनल कॉफी डे के रूप में मनाया जाता है। पार्किंसंस और अस्थमा में तो कॉफी बचाव करती ही है साथ ही ये दिमाग, दिल, लिवर जैसे अंगों को भी फायदा पहुंचाती है। दुनिया की सबसे महंगी कॉफी ब्लैक आइवरी ब्लैंड है। कॉफी से इम्युनिटी बढ़ती है और टाइप 2 डायबिटीज, कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा घटता है।