x

Ola-Uber की Business Growth में गिरावट दर्ज, किराया भी बढ़ा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Cab Services प्रोवाइडर Ola-Uber की Business Growth घटी। बीते 6 महीनों में Daily Rides केवल 4% बढ़कर 35 लाख से कुल 36.5 लाख पहुंची। जहां 2 साल पहले कैब के लिए लोग 2-4 मिनट Wait करते थे, अब उन्हें 12-15 मिनट रुकना पड़ता है। कंपनियों की ग्रोथ-रेट 2018 में 20%, 2017 में 57% और 2016 में 90% थी। बड़े शहरों में नॉन-पीक आवर्स में किराया भी 15 से 20% बढ़ा।