x

कॉर्पोरेट इंडिया के लिए सबसे खराब रहे थे ये 5 साल, जब कर्मचारियों को मेहनताना भी कम मिला

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया इकोनॉमिक और बिजनेस डेटा पर नजर रखने वाली एजेंसी CMIE के आंकड़ों में पाया गया कि वित्त-वर्ष 2017-18 के खत्म होने तक बीते 5 साल का सेल्स रेवेन्यू औसतन 6% की दर से बढ़ा. साल 2013-14 से 2017-18 की अवधि कॉरपोरेट इंडिया के लिए सबसे खराब 5 साल की अवधि रही. इस दौरान कर्मचारियों को मिल रहा मेहनताना भी काफी कम रहा. इसके अलावा सेल्स ग्रोथ और टैक्स के बाद लाभ दोनों ही कम रहा.