x

केंद्र सरकार ने बढ़ाई PPF, NSCऔर कई अन्य योजनाओं की ब्याज दरें

Kapil Chauhan

News Editor

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार ने 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट की सावधि जमा, आवर्ती जमा और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दरें बढ़ाकर क्रमश: 7.8 फीसदी, 7.3 फीसदी और 8.7 फीसदी कर दी हैं। हालांकि बचत जमा के लिए ब्याज दर 4 फीसदी ही है। यहां गौरतलब है कि PPF और NSC पर मौजूदा 7.6 प्रतिशत की जगह अब 8 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज मिलेगा। जिसके तहत PPF और NSC समेत कई स्कीमों पर 0.4 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ी हैं।