x

भारत डिजिटल वर्ल्ड में चीन से आगे, 100 गुना बढ़ी डेटा खपत, इंटरनेट यूजर दोगुने

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Digital India की एक रिपोर्ट के मुताबिक Digital Adaption Index में भारत की रफ्तार चीन से दोगुनी हुई। 2014 से अब तक भारत की ग्रोथ 90% रही। वहीं, चीन की ग्रोथ भारत की आधी (45%) रही। इस इंडेक्स में रूस और जर्मनी जैसे देश भी भारत से पीछे हैं। डेटा सस्ता होने के कारण भारत में डेटा की खपत करीब 100 गुना बढ़ी और इंटरनेट यूजर दोगुने से ज्यादा हुए।