x

इंसानों के दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ने की तैयारी में Elon Musk

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

विश्व की मशहूर कंपनियों में से एक 'टेस्ला' के चीफ एग्जिक्युटिव और 'स्पेस X' के संस्थापक एलन मस्क ने एक नई योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत इंसानों के दिमाग में कंप्यूटर चिप को इम्प्लांट किया जाएगा। इसके जरिए मस्तिष्क के विकारों (ब्रेन डिसऑर्डर) से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सकेगी। न्यूरालिंक टेक्नॉलजी इंसानों के दिमाग में अल्ट्रा थिन थ्रेड्स के जरिए इलेक्ट्रॉड्स इम्प्लांट करने से संबंधित हैं।