x

अब बिना पैसों के भी बुक कर सकेंगे ट्रेन का कंफर्म टिकट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अब आप बिना पैसों के भी ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक कर सकेंगे। दरअसल, IRCTC ने अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड (ePayLater) के साथ करार किया है। जिसके तहत अब आप टिकट बुकिंग के 14 दिन बाद पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको 3.5% अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना होगा। सुविधा का लाभ उठाने के लिए IRCTC और ePayLater पर अकाउंट होना अनिवार्य है। ePayLater पर आपकी Credit Limit भी बढ़ेगी।