x

IRDA ने 9 साल बाद किए बीमा नियमों में बदलाव

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

9 साल के लंबे अंतराल के बाद बीमा नियमों में बड़ा बदलाव हुआ। जिसके तहत नॉन-लिंक्ड पॉलिसी रिवाइवल टर्म 2 साल से बढ़कर 5 साल हुआ। 2 साल बाद पॉलिसी सरेंडर करने पर 30% राशि और 4-7 साल में सरेंडर करने पर 50% तक की राशि मिलेगी। मिनिमम डेथ बेनिफिट 10 गुना से घटकर 7 गुना हुआ। नए नियमों में पेंशन उत्पादों से बीमा का 25% निकालने की अनुमति होगी।