x

भारत में 28,204 नए मामले सामने आए, रिकवरी दर 97.45%

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

बीते 24 घंटे में भारत में 28,204 नए मामले सामने आए, जो 147 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में 3,88,508 हैं। रिकवरी दर 97.45% है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों को 52,56,35,710 टीके की खुराक प्रदान की गई है। आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसमें से कुल खपत 51,09,58,562 खुराक है, जिसमें अपव्यय शामिल हैं।