x

दिल्ली में पिछले 30 दिनों में हुई रिकॉर्ड 2,462 लोगों की मौत

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रही कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने सरकार और लोगों को हिला दिया है। दिल्ली में तेजी से बढ़ते संंक्रमण के मामले और मौतों ने लोगों में दहशत भर दी है। हालत यह है कि पिछले 30 दिनों में ही दिल्ली में इस वारयस ने 1,89,113 लोगों को अपनी चपेट में लिया है और 2,462 मरीजों की जिंदगी हर ली। ऐसे में तेजी से बढ़ते इस आंकड़े ने सरकारी मशीनरी को स्तब्ध कर दिया है।