कोरोना पर चिंतित भूटानी पीएम बोले- काबू नहीं पाया गया तो हम खत्म हो जाएंगे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
डेढ़ साल बाद भी बरकरार महामारी के खतरे की याद जनता को दिलाते हुए भूटानी पीएम लोत्ये शेरिंग ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि, 'अगर अभी वायरस पर काबू नहीं पाया गया तो हम खत्म हो जाएंगे। क्षेत्र में बदतर हालात को भूटान महसूस कर रहा है।' उन्होंने आगे कहा- 'सभी तैयारियों के बावजूद इस बात की गारंटी नहीं कि जो भारत झेल रहा है वही भूटान नहीं झेलेगा।'