मोदी सरकार हुई वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त, राज्य सरकारों को दिया दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
स्वदेशी वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर अब केंद्र सरकार ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि देश में राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण ने दोनों टीकों को सुरक्षित और प्रतिरक्षात्मक क्षमता निर्माण करने वाला पाया है। ऐसे में राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेश वैक्सीन की अफवाहों के प्रसार पर रोक लगाने की कोई उपयुक्त व्यवस्था करें।