x

मृत्यु दर गिरकर 1.49% हुई, अब तक कुल 11,42,08,384 कोरोना सैंपल टेस्ट हुए: आईसीएमआर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

देश में मृत्यु दर गिरकर 1.49% हो गई। एक्टिव केस जिनका इलाज चल है, उनकी दर भी घटकर 6.31% हो गई है। साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 92.20% हो गई है। ये एक अच्छा संकेत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 4 नवंबर तक कोरोना वायरस के कुल 11,42,08,384 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,09,425 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।