विश्व में अब तक 14,58,305 मौतें हुईं, कुल 6,25,73,188 संक्रमित
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
विश्व में अब तक 6,25,73,188 संक्रमित सामने आए। विश्व में कोरोना के चलते अब तक 14,58,305 मौतें हुईं। अब तक 4,31,93,992 लोग स्वस्थ हुए। 1,79,20,891 मामले दुनियाभर में सक्रिय हैं। इनमें से 1,78,15,638 लोग हल्के संक्रमित और 1,05,253 गंभीर रूप से संक्रमित हैं। 4,46,52,297 कुल मामले अब तक निपटे। कोरोना से संक्रमित देशों में अमेरिका शीर्ष पर, भारत नंबर दो तो ब्राजील संक्रमित देशों की लिस्ट में नंबर तीन है।