x

डॉक्टरों ने बताया इस बिमारी की वजह से कम हो गए डेंगू के मामले

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

साल 2020 में कोरोना के चलते डेंगू के केस कम हो गए हैं। दरअसल डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए किए सैनिटाइजेशन का असर काफी रहा है। यही वजह है कि मच्छरों का प्रकोप काफी कम रहा है। उन्‍होंने बताया कि विसंक्रमण के तौर-तरीकों को अपना कर और सफाई का व्यवहार अपनाते हुए न डेंगू के अलावा मलेरिया और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर भी नियंत्रण किया जा सकता है।