x

कोरोना के दौरान भारत में 36 करोड़ लीटर पीया गया आयुर्वेदिक काढ़ा, 30 फीसदी लोगों को हो गई एसिडिटी और बवासीर जैसी समस्याएं

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

लगभग 4 महीने तक अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ और उनके साथ जुड़े आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने एक विशेष सर्वे किया। सर्वे में पता चला कि महज चार महीनों में अनुमानतया 36 करोड़ लीटर से ज्यादा काढ़ा पिया गया। यानी कि अलग अलग राज्यों के 40 लाख लोगों ने चार महीने में 36 करोड़ लीटर से ज्यादा काढ़ा पी डाला। लेकिन काढ़ा पीने से तकरीबन 30 फीसदी लोगों को लीवर की समस्या समेत एसिडिटी और बवासीर जैसी समस्याएं हो गयीं।