x

भारत पहुंचा ओमिक्रॉन का BA.4 सब-वेरिएंट, हैदराबाद में मिला पहला मामला

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

भारत में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। बुधवार को देश में संक्रमण के 2,364 नए मामले सामने आए हैं, जो मंगलवार की तुलना में 29.2 प्रतिशत अधिक है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में महामारी की पांचवी लहर का कारण बने ओमिक्रॉन के BA.4 सब-वेरिएंट ने भी देश में दस्तक दे दी है। जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए हैदराबाद में इसके पहले मामले की पुष्टि हुई है। यह देश के लिए चिंता का विषय है।