x

1000 में से 99% सैंपल में दिखी कोरोना की दूसरी लहर: रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ह्यूस्टन और आसपास में कोरोना वायरस की दूसरी लहर दिखी। हालिया अध्ययन में देखा गया कि करीब 1000 मामलों में से 99% में वायरस D614G म्यूटेशन पाया गया। वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोरोना वायरस म्यूटेशन ऐसे संक्रमितों में मिला जिनमें उच्च वायरल लोड था। अध्ययन बुधवार को MedRxiv पर पोस्ट किया गया। ये अमेरिका में वायरस के जेनेटिक सीक्वेंस का अब तक का सबसे बड़ा सैंपल एकत्रीकरण माना जा रहा है।