शंघाई में सभी सबवे मार्ग बंद, डब्ल्यूएचओ प्रमुख बोले- महामारी के खिलाफ 'जीरो-कोविड' रणनीति बेकार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
चीन की 'जीरो-कोविड' रणनीति के तहत शंघाई प्रशासन ने शहर के इतिहास में पहली बार दो सबवे लाइनों पर सेवाएं निलंबित कीं। हालिया प्रशासन ने लोगों को सीमित खरीदारी के लिए बाहर निकलने की अनुमति देने के बाद कुछ जिलों में लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया था। चीन की 'जीरो-कोविड' रणनीति को लेकर अब डब्ल्यूएचओ प्रमुख बोले- महामारी को हराने के लिए 'जीरो-कोविड' रणनीति कारगर नहीं है।