x

12 जनवरी से उपलब्ध होगी देश में बनी ओमिक्रॉन की पहचान करने वाली पहली टेस्टिंग किट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने वाली देश में निर्मित टेस्टिंग किट ओमिस्योर को मंजूरी मिल चुकी है। टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक ने इस किट को विकसित किया है और यह नाक और गले से सैंपल लेकर संक्रमण का पता लगाती है। किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान (ICMR) से हरी झंडी मिल चुकी है और यह 12 जनवरी से व्यावसायिक उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगी। ओमिक्रॉन के साथ-साथ यह दूसरे वेरिएंट का भी पता लगा सकती है।