x

देश में बढ़ रही ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार, अब तक 145 केस की पुष्टि, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा मरीज

Shortpedia

Content Team
Image Credit: PTI

ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 145 हो गए. केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामलों का पता चला है.