x

कोरोना के मामलों में आई कमी को लेकर डब्लूएचओ चीफ ने कहा, नहीं टला कोरोना का खतरा प्रतिबंधों में ना दें ढील

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

रविवार को डब्लूएचओ के प्रमुख ड्रोस ऐडनम गेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना के मामलों में दुनियाभर में आई कमी प्रोत्साहित करने वाली है लेकिन मौजूदा स्थिति से संतुष्ट हो जाना वायरस जितना ही खतरनाक होगा। आगे कहा कि अभी यह समय नहीं आया है कि कोई भी देश प्रतिबंधों में ढील दे। अब यदि किसी की मौत होती है, तो यह और भी अधिक त्रासदीपूर्ण होगा क्योंकि टीके लगने आरंभ हो गए हैं।