x

मार्च से जून के बीच 145 देशों को वैक्‍सीन मुहैया कराएगा डब्‍ल्‍यूएचओ

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा कि दुनिया के करीब 145 देशों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। बता दें यह वैक्सीन ऐसे देशों को मुहैया कराई जाएंगी जहां कि सरकारें इसका खर्च वहन नहीं कर सकती हैं। मानवता को बचाने के लिहाज से संगठन यह कदम उठा रहा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन मार्च से जून के बीच में विश्‍व के 145 देशों की 3.3% आबादी को कोवैक्‍स वैक्‍सीन मुहैया कराना शुरू कर देगा।