इन दो फिल्मों की स्क्रिप्ट को लॉकर में रखना चाहते हैं आयुष्मान खुराना
Prajjval Tripathi
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने फ़िल्मी करियर के बारे में कई सारी बातें साझा की। फिल्म 'विक्की डोनर' से चर्चा में आए आयुष्मान से जब एक विज्ञापन के शूट के दौरान पूछा गया कि लॉकर सिस्टम मिलने पर वह उसमें क्या रखेंगे, तो आयुष्मान ने कहा कि वो अपनी महँगी घड़ियाँ,पासपोर्ट और घर के कागजाद और साथ ही अपनी 2 फिल्मों, 'विक्की डोनर ' और 'अंधाधुन ' की स्क्रिप्ट लॉकर में रखेंगे।