x

मुंबई की खाली सड़कें देख आयुष्मान ने लिखी कविता, बोले- 'गरीब नहीं सह पाएगा, अमीर करें मदद'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके लिखा, 'ग़लतियाँ सारी बक्श दे, ग़र बक्श सके। दौलत शोहरत भी उतनी दे, जो पच सके। ले ले वापस हैसियत से ज़्यादा दिया हो ग़र तूने। बस ध्यान रहे कभी किरदार पे दाग ना लगे।' लॉकडाउन को लेकर आयुष्मान बोले, 'अमीर तो ये सब सह लेगा लेकिन गरीब नहीं सह पाएगा। मुझे लगता है विशेषाधिकार लोगों को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए।'