
Image Credit: instagram
पिता शाहरुख के नक्शेकदम पर चलने के लिए बेटी सुहाना कर रहीं यह खास काम
jyoti ojha
News Editorशाहरुख खान की बेटी सुहाना भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए वह ऐक्टिंग के फील्ड में आना चाहती हैं जिसके लिए सुहाना कड़ी मेहनत कर रही हैं | इसके लिए सुहाना इस समय शाहरुख खान की फिल्में देखने में बिजी हैं। सुहाना ये फिल्में शाहरुख के बंगले 'मन्नत' में बने थिएटर में देखती हैं। सुहाना शाहरुख के डेब्यू से लेकर अब तक की सभी फिल्में देखते हुए अपने पिता के काम को ध्यान से देख रही हैं