'बागी 3' का 'भंकस' सॉन्ग रिलीज़; दिखा श्रद्धा-टाइगर का जबरदस्त डांस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
फिल्म 'बागी 3' का गाना 'भंकस' आज रिलीज़ हुआ। गाने में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ ने जमकर डांस किया है। रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी गाने में दूल्हा-दुल्हन बने दिखे। फिल्म 6 मार्च को रिलीज़ होगी। 'भंकस' बप्पी लहरी के गाने 'एक आंख मारूं' का रीमेक वर्जन है। गाने के सिंगर बप्पी लहरी, देव नेगी और जोनिता गांधी हैं, जबकि लिरिसिस्ट शब्बीर अहमद और म्यूजिशियन तनिष्क बागची हैं।