
Image Credit: shortpedia
#Metoo को लेकर दीपिका ने किया ऐलान, कभी नहीं करूंगी ऐसे लोगों के साथ काम
10:21:00 PM, Tuesday 6th of August 2019 | in entertainment#Metoo के तहत यौन शोषण के केसों को लेकर दीपिका ने बड़ा ऐलान किया है की वे कभी ऐसे किसी भी शख्स के साथ काम नहीं करेंगी जिस पर यौन शौषण का आरोप लगा होगा। दरअसल कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण डायरेक्टर लव रंजन के घर पर स्पॉट हुई थीं और दोनों के साथ फिल्म करने की खबरें सामने आई थीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर दीपिका के फैंस ने #NotMyDeepika हैशटैग ट्रेंड करना शुरू कर दिया था|