x

अरब जगत की पहली अरबी भाषी लेखिका को मिला 'मैन बुकर इंटरनेशनल अवार्ड'

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

साहित्य जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मैन बुकर इंटरनेशनल अवॉर्ड 2019 इस बार अरब जगत की पहली अरबी भाषा की लेखिका को मिला है. जी हां, दरअसल ओमान की लेखिका जोखा अल-हार्थी को उनकी किताब कैलेस्टियल बॉडीज के लिए इस साल का प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया है. वहीं अल्हार्थी पुरस्कार में मिली 50,000 पाउंड की राशि को ब्रिटेन की अनुवादक मैरीलिन बूथ के साथ शेयर करेंगी, जिन्होंने उनकी किताब का अंग्रेजी में अनुवाद किया था.