करीना कपूर को है सैफ की इस आदत से नफरत, चैट शो के दौरान किया खुलासा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
हालहि में करीना कपूर खान ने पटौदी हाउस में अपना 39वां जन्मदिन मनाया है. वहीं बीते दिनों करीना एक चैट शो में पहुंची थी, जहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले. सैफ की कौन सी आदत नापसंद के जवाब में करीना ने बताया कि सैफ का हर चीज पर पहला रिएक्शन ना होता है, जो उन्हें पसंद नहीं आता और बाद में वह मैसेज करके उसी बात पर हां भी कर देते हैं.