हैरी-मेगन को मैडोना ने ऑफर किया किराए पर अपना अपार्टमेंट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आर्थिक स्वावलंबी बनने को ब्रिटिश राजघराने से अलग रास्ते तलाश रहे हैरी-मेगन रॉयल पैलेस छोड़ चुके हैं और कनाडा शिफ्ट होने का सोच रहे हैं। इस बीच अब सिंगर मैडोना ने कपल को अपना अपार्टमेंट किराए पर देने की इच्छा ये कहकर जताई है कि- हैरी कनाडा मत जाओ, वो जगह बहुत उबाऊ है। सेंट्रल पार्क वेस्ट में मेरे दो बेडरुम अपार्टमेंट किराए पर खाली है। वहीं ठहर जाओ। वहां से पूरा मेनहट्टन दिखता है।