
Image Credit: filmfare
ईशा अंबानी और आनंद की सगाई में कई बॉलीवुड की हस्तियां भी हुई शामिल
Shortpedia
Content Teamमई महीने में मशहूर उद्योगपति आनंद पिरामल ने देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को प्रोपोज किया था और अब दोनों परिवारों की सहमति से इनकी सगाई का कार्यक्रम इटली में शुरू हो गया है. जिसमे शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोंस के साथ इटली पहुंच गई है. वही सोनम कपूर,अनिल कपूर बोनी कपूर की बेटी खुशी भी इस जश्न में शामिल होंगे. इटली में इनकी सगाई का कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा