x

मेक्सिको की वनेसा बनी मिस वर्ल्ड 2018

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Twitter

मिस वर्ल्ड दुनिया की एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों से महिलाएं प्रतिभाग करती है और फिर विभिन्न चयन प्रक्रियाओं से निकलकर एक महिला मिस वर्ल्ड का खिताब जीतती है. पिछले साल यह किताब भारत में हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने जीता था और इस साल 2018 में मिस वर्ल्ड का खिताब मैक्सिको की वनेसा को गया है मानुषी ने वनेसा को ताज पहनाकर मिस वर्ल्ड की उपाधि दी. इस वर्ष मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता चीन में आयोजित की गई है