
Image Credit: instagram
अभिनेता राजेश खट्टर के घर आया नया मेहमान
03:40:00 PM, Sunday 1st of September 2019 | in entertainmentअभिनेता राजेश खट्टर और उनकी पत्नी वंदना के घर जन्माष्टमी वाले दिन एक नया मेहमान आया है। वो मेहमान कोई और नही बल्कि उनका नवजन्मा बेबी है। राजेश खट्टर फ़िल्म अभिनेता ईशान खट्टर के पिता भी हैं। 52 साल की उम्र में दोबारा पिता बनकर राजेश बहुत खुश है। उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। राजेश के अनुसार इस बच्चे का जन्म तय समय से 3 महीने पहले ही हो गया है।