सलमान खान के गिफ्ट किए 55 लाख के फ्लैट पर, रानू मंडल ने दिया कुछ ऐसा जवाब...
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
कुछ दिनों से खबर आ रही है कि इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को सलमान खान ने 55 लाख रुपये का फ्लैट गिफ्ट किया है लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान रानू मंडल ने कहा कि अगर वह मुझे घर देते तो सबके सामने पेश करते. कुछ तो बोलकर ऐलान करते न. जब तक वो खुद सामने आकर ऐसी बात नहीं कहते तब तक ऐसा सोचना ठीक नहीं है. ये खबर झूठी है.