x

लंदन फैशन वीक के 'इंडिया डे' पर भारतीय साड़ियों ने जलवा बिखेरा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

पहली बार लंदन फैशन वीक में मनाए गए इंडिया डे में भारत के विभिन्न हिस्सों में पहने जाने वाली साड़ियों का जलवा देखने को मिला। इस कैटवॉक को भारतीय उच्चायोग ने आयोजित किया और इसमें 17 तरह की साड़ियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें उत्तर भारत से कश्मीरी और फुलकारी, पश्चिम बंगाल से कांथा और बालूचरी, गुजरात से घरचोला, महाराष्ट्र से पैठणी, तमिलनाडु से कांजीवरम और केरल से कसावु साड़ियां आदि शामिल थीं।