
Image Credit: Twitter/@MaximIndia
जहा कई सेलेब्रटी तनुश्री का समर्थन कर रहे है, वही कुछ लोग साद रहे है चुप्पी - प्रियंका चौपड़ा
Shortpedia
Content Teamकुछ दिन पहले तनुश्री दत्ता ने दावा किया था कि 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने यौन उत्पीड़न किया था। इस बयान के लिए कई बॉलीवुड सेलेबल्स उनके समर्थन के लिए आगे आए हैं। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि फरहान अख्तर के ट्वीट पर "दुनिया को बचे हुए लोगों पर विश्वास करने की जरूरत है", जिन्होंने अभिनेत्री का भी समर्थन किया। ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर और रिचा चढा ने भी तनु श्री के पक्ष में समर्थन दिया, जबकि कुछ सेलेबियों ने चुप्पी रखने का फैसला किया।