x

जानें क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है नेटफ्लिक्स

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

हाल ही में शिवसेना के एक कार्यकर्ता रमेश सोलंकी ने अमेरिका की एंटरटेनमेंट सर्विसेज कंपनी नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में रमेश ने Sacred Games, 'लीला' और ‘घौल’जैसी सीरीज जिक्र करते हुए नेटफ्लिक्स पर हिंदुओं को अपमानित करने और भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया। इस शिकायत के बाद आज सुबह (6 सितंबर) से ट्विटर पर #BanNetflixInIndia ट्रेंड हो रहा है।