x

केंद्र सरकार ने रद्द किये 11.44 लाख PAN नंबर

Shortpedia

Content Team

केंद्र सरकार ने 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिए है. ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे. पैन आवंटन का नियम है कि प्रति व्यक्ति एक पैन होना चाइये. तो अब उन्हें रद्द या निष्क्रिय कर दिया गया है. ऐसे में कई लोगों के मन में आशंका है कि बंद किए गए पैन कार्ड में उनका पैन भी तो शामिल नहीं है. आप अपना पैन ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आपका पैन एक्टिव है या नहीं।