x

चमकी बुखार से अबतक 132 मौतें, मौतों का सिलसिला बढ़ा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

बिहार में 'चमकी बुखार' भयावह हुआ। Acute Encephalitis Syndrome नामक इस बीमारी से राज्य में अबतक 132 बच्चों की मौत हुई। सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 114 बच्चों की मौत हुई है। 12 मौतें मोतिहारी और 6 मौतें बेगूसराय में हुई हैं। इस बीमारी के मुजफ्फरपुर में 16, मोतिहारी में 19 और बेगूसराय में 3 नए मामले सामने आए। मौत का केंद्र बन चुके मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में हालात बदलने की कोशिश की जा रही है।