इटली में अब तक 1,35,586 हुए कोरोना से संक्रमित, 17,127 लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
इटली में अब तक कोरोना के 1,35,586 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं। इटली में 17,127 लोगों ने इस घातक कोरोना वायरस से जान गंवा दी है। इनमें 880 सक्रिय संक्रमण केस सोमवार को पंजीकृत किए गए, जिनके जुड़ने के बाद देशभर में अब कुल 94,067 सक्रिय संक्रमण मामले हो गए हैं। बताया गया कि ठीक हुई संख्या व्यापक रूप से दैनिक आधार पर नए सक्रिय संक्रमणों से अधिक थी।