x

चीन में 15 दिन बाद फिर सामने आए 14 संक्रमित मामले

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

चीन में 14 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा, '15 मई को घोषित किए गए 15 मामलों की तुलना में, मुख्यभूमि चीन ने 26 सितंबर को 14 नए COVID -19 मामलों की सूचना दी'। आयोग ने बताया, 'सभी नए मामलों में विदेश से यात्रियों को शामिल किए गए संक्रमित हैं'। देश मे अबतक संक्रमितों की कुल संख्या 85,351 और 4,634 संक्रमितों की मौत हुई है।