x

हिमंखड गिरने से पार्वती घाटी में फंसीं 15 हजार भेड़-बकरियां

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Amar Ujala

समुद्रतल से करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पिन पार्वती घाटी में हिमखंड गिरने से करीब 15,000 भेड़-बकरियां और 150 से अधिक घोड़े फंसे। मानतलाई चरागाह में प्रदेश भर से 50 से अधिक भेड़पालक भेड़-बकरियां चराने गए थे। उस दौरान ये हिमखंड गिरा था। बता दें मौसम का मिजाज बदलने से यहां कभी-भी बर्फबारी हो सकती है। इससे भेड़पालकों की चिंता भी बढ़ गई है।