x

अगले साल तक 21 भारतीय शहरों में पूरी तरह खत्म हो जाएगा भूजल- रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

NITI Aayog की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 117 साल में भारत का औसत तापमान 2.06 डिग्री सेल्सियस बढ़ा। 1901 में औसत तापमान 24.23 डिग्री सेल्सियस था, जो 2018 तक बढ़कर 26.29 डिग्री हुआ। जिसके बाद NITI Aayog ने चेताया है कि गर्मी बढ़ने और ज्यादा Exploitation से दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद समेत 21 प्रमुख शहरों से अगले साल तक भूजल खत्म हो जाएगा। देश के 91 बड़े जलाशयों में भी केवल 20% पानी बचा है।