x

संक्रमण के मामले में इटली से आगे निकला भारत, 2,36,184 लोग संक्रमित; 6,649 की मौत; 1,13,233 स्वस्थ

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

रूस में 4,49,834 में से 5,528; स्पेन में 2,88,058 में से 27,134 और इटली में 2,34,531 से अधिक संक्रमितों में से 33,774 से अधिक संक्रमित मरे। ब्रिटेन में 40,261; फ्रांस में 29,111; जर्मनी में 8,763; टर्की में 4,648 और पाकिस्तान में 1,838 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरे। भारत में अब तक 2,36,184 मामले सामने आए; 6,649 मरे; 1,13,233 स्वस्थ हुए और 1,16,302 सक्रिय केस हैं।