x

सुप्रीम कोर्ट और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद नेपाल में दी गई दो दिनों में 30 हजार जानवरों की बलि

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

धार्मिक-आस्था वो चाहे सही हो या गलत, हर व्यवस्था पर भारी पड़ती है। ऐसा ही कुछ हुआ है नेपाल में। काठमांडू से 100 किमी दूर बैरियापुर में स्थित गढ़ीमाई-मंदिर में हर पांच साल के बाद पशुओं की बलि दी जाती है। लेकिन इस बार इस बलि को रोकने के लिए सुप्रीम-कोर्ट सहित कई संगठनों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन फिर भी 2 दिनों में 30 हजार जानवरों कि बलि चढ़ा दी गई।