x

5% Condoms टेस्ट में फेल, Safe Sex और Unwanted Pregnancy के लिए सुरक्षित नहीं !

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Condoms का इस्तेमाल Contraceptive के रुप में होता है। ये कितने कारगर हैं, इसके लिए एक RTI दाखिल हुई। जिसमें पाया गया कि करीब 5% Condoms Contraceptive पैमानों पर खरे नहीं उतरे। जांच के दौरान तमाम नामी ब्रैंडस् के 411 Condoms के सैंपल लिए गए, जिनमें से 22 Condoms प्रेशर न झेल पाना और लीकेज के पैमानों में फेल हुए। जिसके बाद Safe Sex और Unwanted Pregnancy का खतरा बढ़ा।