x

24 करोड़ रुपए में नीलाम हुई 70 साल पुरानी 'हैप्पी पेंटिंग'

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

लंदन के क्रिस्टी ऑक्शन हाउस में ब्रिटिश कलाकार एलएस लॉरी द्वारा 1943 में बनाई गई हैप्पी पेंटिंग 24 करोड़ रुपए में नीलाम हुई। पेंटिंग का टाइटल है- द मिल, जिसे एक कलेक्टर ने खरीदा। लॉरी ने पेंटिंग में इंग्लैंड के एक औद्योगिक क्षेत्र को दर्शाया है। इसमें जीवन की व्यस्तताएं दर्शाई गईं हैं। पहले कहा गया था कि पेंटिंग खो गई है, जिसे बाद में एक शोधकर्त्ता ने खोज निकाला।