x

तूफान के वक्त जन्मे 750 बच्चे, कई पैरेंट्स ने बच्चों के नाम रखे 'यास'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ओडिशा में तूफान 'यास' के दौरान 750 से अधिक बच्चे जन्मे। बता दें इन बच्चों के नाम इनके माता-पिता द्वारा 'यास' रखे जा रहे हैं। अधिकारियों ने पाया कि प्रदेश के कई हिस्सों से इसी तरह की जानकारी मिल रही है जिसमें लोगों ने अपने बच्चों के नाम यास रखा है। चक्रवाती तूफान यास का नाम ओमान ने रखा था जो एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ चमेली होता है।