राजस्थान के गौशाला में 78 गायों की मौत, चारे की हो रही जांच
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
राजस्थान के चुरू जिले की एक गौशाला में बीती शाम से अबतक 78 गायों की मौत का मामला सामने आया है। जबकि अन्य कुछ गायें बीमार हैं। घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला की बताई जा रही है। वहीं पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया, 'चारे के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है'।